मोदी की मुसीबत बढ़ गई | The Modi government's trouble on Delhi violence is not diminishing

मोदी की मुसीबत बढ़ गई | The Modi government's trouble on Delhi violence is not diminishing

 (Muslims in india) Delhi Violence  दिल्ली हिंसा पर मोदी सरकार की मुसीबत कम नहीं हो रही है, अब यह Anti Muslim मुस्लिम देश आया विरोध में आप सभी को पता होगा कि Citizenship Law नागरिकता कानून को लेकर, जो दिल्ली Shaheen Bagh में विरोध प्रदर्शन हुआ और जिसमें हिंसा भी हुई, उसमें Delhi Police के साथ  करीब 46 लोगों की जानें जा चुकी है। जिसपे Supreme Court का कोई फैसला अब तक नहीं आया है | इस घटना की निंदा देश से लेकर विदेशों तक की गई, लेकिन अब मोदी सरकार के लिए एक और मुसीबत सामने खड़ी दिखाई दे रही है, यह विरोध Indian Muslims नहीं बल्कि मुस्लिम संगठन देशों का है।दरअसल दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर इस्लामिक संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।इस संगठन ने सीधे तौर पर Bharatiya janata party bjp मोदी सरकार और Home Minister Amit Shah पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि वहां के अल्पसंख्यक पर मोदी सरकार अत्याचार कर रही हैं, और हम Detention Camps का सपना पूरा नहीं होने देंगे और उन्होंने आगे कहा यह एक खतरे की घंटी है।
जिसका विरोध भारतीय विदेश प्रवक्ता ने किया है।इस संगठन में आपको बता दे, 57 मुस्लिम देश शामिल हैं। जिसमें पाकिस्तान, सऊदी अरब, कतर, कुवैत और तुर्की जैसे शक्तिशाली देश शामिल है।
इससे पहले भी यह मुस्लिम संगठन कश्मीर मुद्दा पर पाकिस्तान के साथ खड़ा हो चुका है।

आपको इस संगठन और 200 Million Muslims & Indian Citizens के बारे में क्या कहना है, कमेंट करके अपनी राय दें, आर्टिकल पसंद आया तो लाइक, शेयर और ब्लॉग को फॉलो करें, ऐसे ताजा खबरों के लिए।


Prime minister narendra modi

The Modi government's trouble on Delhi violence is not diminishing, now this Muslim country has come to protest, you all will know that about the citizenship law, which protested in Delhi and in which violence also took place, about 46 people were killed. This incident has been condemned from the country to abroad, but now another trouble is seen for the Modi government, this protest is not any other but Muslim organizations countries In fact, the Islamic Organization of Islamic Cooperation has reacted sharply to the violence in Delhi. , And he adds that this is a danger bell.
Which is opposed by the Indian Foreign Spokesperson. Tell you in this organization, 57 Muslim countries are involved. Which includes powerful countries like Pakistan, Saudi Arabia, Qatar, Kuwait and Turkey.
Even before this Muslim organization has stood with Pakistan on Kashmir issue.

Comment on what you have to say about this organization, give your opinion, if you liked the article, follow like, share and blog, for such latest news.

Categories:
Similar Movies

0 comments: